यूजीसी ने साल 2035 तक देश के 50% विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यूजीसी के चेयरमैन डॉ. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि इस नीति के तहत वार्षिक परीक्षा प्रणाली को समाप्त कर यूनिवर्सल सेमेस्टर प्रणाली लागू करने की दिशा में भी काम चल रहा है।
डॉ. कुमार ने यह जानकारी इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित जोनल कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने NEP के प्रभावी क्रियान्वयन और अन्य अहम पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम लागू करना प्राथमिकता में है, क्योंकि इससे छात्रों की शिक्षा का स्तर नियमित अंतराल पर जांचा जा सकेगा और परीक्षाओं के परिणाम जल्दी जारी होंगे।
50% कॉलेजों में NEP लागू करने का लक्ष्य
डॉ. कुमार ने बताया कि वर्तमान में यह शिक्षा नीति 21% कॉलेजों में लागू है। लक्ष्य है कि 2035 तक इसे 50% विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पूरी तरह लागू कर दिया जाए।